वाणी गोयल आखिरी बार रायपुर के बेबीलोन होटल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी विशाल गर्ग के साथ दिखाई दी थी
अंबिकापुर की वाणी गोयल आखिरी बार रायपुर के बेबीलोन होटल के सीसीटीवी फुटेज में आरोपी विशाल गर्ग के साथ दिखाई दी थी। जांच में पता चला कि वाणी की हत्या के बाद विशाल दो बार फिर होटल में गया था।आशंका है कि वाणी की मौत की तस्दीक करने के लिए विशाल ने ऐसा किया। उसे डर था कि वाणी बच गई तो वह पकड़ा जा सकता है। हालांकि बाद में उसने WRS कॉलोनी के पास ट्रेन से कटकर खुद की भी जान दे दी।पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद दोनों के शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया था। वाणी के शव का अंतिम संस्कार अंबिकापुर में किया गया। वहीं विशाल के शव को लेकर परिजन पहले गृहग्राम प्रतापपुर गए और फिर वाराणसी में दाह संस्कार किया।