राजनांदगांव के सोमनी क्षेत्र में ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने महादेव एप मामले में बहुचर्चित आरक्षक सहदेव यादव को गिरफ्तार किया
राजनांदगांव के सोमनी क्षेत्र में ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने बहुचर्चित आरक्षक सहदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया है। यादव लंबे समय से महादेव ऐप मामले में फरार थे और कल रात एक ढाबे से उसे पकड़ा गया। इसके बाद, ईओडब्ल्यू टीम सहदेव यादव को लेकर राजधानी रायपुर पहुंची।महादेव ऐप मामला छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है। इस ऐप के जरिए ऑनलाइन सट्टेबाजी का खेल चलाया जा रहा था, जिसमें पुलिस विभाग के कुछ कर्मचारी भी संलिप्त पाए गए थे। इस मामले में विभाग के कई लोग ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की जांच के दायरे में हैं।ईडी रिमांड के दौरान, भीम से हुई पूछताछ में महादेव ऐप के बारे में कई महत्वपूर्ण खुलासे हुए थे। इन खुलासों के आधार पर, सहदेव यादव की गिरफ्तारी से अब उम्मीद है कि ईओडब्ल्यू इस मामले में और भी बड़े नामों तक पहुंच सकेगी। ईओडब्ल्यू की यह कार्रवाई महादेव ऐप के नेटवर्क को तोड़ने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है। सहदेव यादव से पूछताछ के बाद और भी चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं, जिससे इस अवैध सट्टेबाजी के खेल में शामिल अन्य अपराधियों का पर्दाफाश किया जा सके।