भिलाई में चलती ट्रेन से गिरने से एक 18 साल का युवक घायल हो गया

भिलाई में चलती ट्रेन से गिरने से एक 18 साल का युवक घायल हो गया

भिलाई में चलती ट्रेन से गिरने से एक 18 साल का युवक घायल हो गया। घायल को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में भर्ती कराया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे दुर्ग रेफर कर दिया है।घायल की पहचान धर्मेंद्र सतनामी के रूप में हुई है। वो लोग जांजगीर चांपा जिले के खैरमुड़ा गांव के रहने वाले हैं। झांसी में रोजी मजदूरी करने गए थे। झांसी से ट्रेन में बैठकर खरसिया जा रहे थे। बुधवार सुबह जैसे ही ट्रेन भिलाई नगर रेलवे स्टेशन के पास पहुंचने वाली थी, उसका बेटा बाथरूम करने गया था। बाथरूम से वापस आकर ट्रेन धीमी होने पर वो गेट से बाहर देखने लगा।