छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को बस्तर जिला एवं सत्र न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को बस्तर जिला एवं सत्र न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई

छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में एक युवक की हत्या करने वाले 3 आरोपियों को बस्तर जिला एवं सत्र न्यायालय ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। बताया जा रहा है कि प्रेस-प्रसंग को लेकर 2 गांव के बीच बैठी पंचायत में इन्होंने बवाल किया था। लड़के पक्ष का समर्थन करते हुए इन्होंने लाठी-डंडे से पीट-पीट कर दूसरे पक्ष के एक युवक की जान ले ली थी। जिसके बाद पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया था। मामला कोड़ेनार थाना क्षेत्र का है।दरअसल, साल 2021 में कोड़ेनार इलाके की एक युवती अपना घर छोड़कर अपने प्रेमी के घर दूसरे गांव गोरियापाल आ गई थी। जिसके बाद से इस मामले ने तूल पकड़ लिया था। दो परिवारों के साथ ही दो गांवों के बीच विवाद बढ़ने लगा था। किसी तरह मामला शांत हो जाए इसके लिए मार्च 2021 में दोनों गांव की सहमती से सामाजिक स्तर पर दोनों गांव की पंचायत बिठाई गई थी। इस पंचायत में दोनों पक्ष के लोग पहुंचे थे।