बुधवार को राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में सीएम साय ने कहा 500 रूपये में सिलेंडर का वादा जल्द ही पूरा करेगी साय सरकार

बुधवार को राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की  बैठक में सीएम साय ने कहा 500 रूपये में सिलेंडर का वादा जल्द ही पूरा करेगी साय सरकार

रायपुर।बुधवार को राजधानी के दीनदयाल ऑडिटोरियम में छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, डिप्टी सीएम अरुण साव, विजय शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव समेत साय कैबिनेट के मंत्री और प्रदेशभर से आए 1500 से ज्यादा नेता-कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई और लोकसभा व विधानसभा क्षेत्रों में किए गए कामकाज का रिव्यू किया गया। इस समीक्षा की रिपोर्ट दिल्ली भेजी जाएगी। मुख्यमंत्री साय ने ऑडिटोरियम में उपस्थित सभी नेता और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी जनता से किए गए हर वादे को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है।मुख्यमंत्री साय ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार ने न केवल राज्य में सत्ता हासिल की, बल्कि छत्तीसगढ़ की जनता का भरोसा भी जीता है। चुनाव के दौरान किए गए कई वादों को समय से पहले पूरा किया गया है और जो वादे अब तक अधूरे हैं, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने विशेष रूप से 500 रूपये में गैस सिलेंडर देने के वादे का उल्लेख किया और इसे जल्द पूरा करने का आश्वासन दिया।मुख्यमंत्री साय ने भ्रष्टाचार के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति को अपनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में शराब घोटाले के कारण जो समस्याएं उत्पन्न हुईं, उन्हें बदल दिया गया है। कोयला से संबंधित गतिविधियों के लिए ऑफलाइन सिस्टम हटाकर ऑनलाइन प्रक्रिया लागू की गई है।