कोरबा जिले में जंगली पुटू खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की तबीयत बिगड़ गई

कोरबा जिले में जंगली पुटू खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की तबीयत बिगड़ गई

कोरबा जिले में जंगली पुटू खाने से एक ही परिवार के 4 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी लोगों को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। वहीं एक ही हालत गंभीर बताई जा रही है। यह मामला हरदीबाजार इलाके का है।जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार बीती रात पूरा मिरी परिवार रात के वक्त सभी ने एक साथ खाना खाया। खाने में पुटू सब्जी का सेवन किए। उसके बाद सभी अपने कमरे में सोने चले गए। इसके बाद एक-एक कर चारों की तबीयत बिगड़ने लगी। रात करीब 3 बजे आनन-फानन में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। तत्काल उपचार मिल जाने से सभी की जान बच गई।