छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बीते 7 दिनों में 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई
छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में बीते 7 दिनों में 5 बैगा आदिवासियों की मौत हो गई। पहाड़ों में रहने वाली बैगा जनजाति के बस्तियों में डायरिया फैला हुआ है। इस घटना की वजह से शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल उसी गांव सोनवाही पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की।मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- यह राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र हैं। यह पिछड़े विशेष जनजाति में आते हैं। इनका तो विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए। मगर यहां ना तो दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं ना सही इलाज मिल पा रहा है। स्वास्थ्य व्यवस्था के मामले में सरकार की ओर से बड़ी लापरवाही यहां देखने को मिल रही है।