उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 880 पदों पर भर्ती के लिए 7 लाख से अधिक फार्म मिले

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से 880 पदों पर भर्ती के लिए 7 लाख से अधिक फार्म मिले

उच्च शिक्षा विभाग की ओर से ग्रेड-4 भर्ती के लिए पिछले साल अक्टूबर में आवेदन मंगाए गए थे। 880 पदों पर भर्ती के लिए 7 लाख से अधिक फार्म मिले। आवेदन की प्रक्रिया खत्म हुए करीब 9 महीने हो गए हैं, लेकिन अब तक परीक्षा की तारीख तय नहीं की गई है। इसे लेकर युवाओं में नाराजगी है।जानकारी के मुताबिक इस भर्ती के लिए परीक्षा व्यापमं की ओर से आयोजित की जाएगी। इसके लिए उच्च शिक्षा विभाग की ओर कुछ महीने पहले ही प्रस्ताव भेजा गया है। संभावना थी कि प्रवेश परीक्षा का दौर खत्म होने के बाद अगस्त या सितंबर मे इसकी परीक्षा होगी। लेकिन अभी व्यापमं की ओर से अभी 8 भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है।

इसके तहत 28 जुलाई से लेकर 20 अक्टूबर तक परीक्षाएं होंगी। इसमें इस भर्ती की सूचना नहीं है। इसलिए अभ्यर्थी चिंतित हैं। गौरतलब है कि ग्रेड-4 के तहत कुल 880 पदों पर भर्ती होगी। इनमें प्रयोगशाला परिचारक के सबसे अधिक 430 पोस्ट हैं। इसी तरह भृत्य के 210 पद, चौकीदार के 210 और स्वीपर के 30 पद शामिल हैं।