छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला और लाश को मेड़ में गाड़ गिया
छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला और लाश को मेड़ में गाड़ गिया। कत्ल के बाद महिला के कपड़ों को बैग में डालकर गांव के तालाब में छिपा दिया। उसने गांव वालों और रिश्तेदारों को पत्नी के लापता होने की झूठी कहानी सुनाई। घटना सीतापुर थाना क्षेत्र के केरजू गांव की है।एक महीने बाद पुलिस ने पति की निशानदेही पर मेड़ की खुदाई कर शव के अवशेषों को बाहर निकलवाया। दरअसल, बिहानी बाई पैकरा (27 वर्ष) 13 जून की रात से लापता थी। पति संजीत पैकरा (30 वर्ष) ने लोगों को गुमराह करने के लिए बताया था कि वो कहीं भाग गई है क्योंकि उसके कपड़े भी घर में नहीं हैं।