बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तमिल भाषा में तू ही रे गाना गाया

बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तमिल भाषा में तू ही रे गाना गाया

बस्तर जिले के कलेक्टर विजय दयाराम के. ने तमिल भाषा में तू ही रे गाना गाया है। उन्होंने तमिल और हिंदी में इस गाने की रिकॉर्डिंग कर अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पोस्ट शेयर किया। कलेक्टर का इस अलग अंदाज और सुरीली आवाज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि कलेक्टर विजय दयाराम के. ने जगदलपुर की बादल अकादमी में यह सॉन्ग रिकॉर्ड किया है। करीब 1 मिनट 54 सेकंड का सॉन्ग अब वायरल भी होने लगा है। इससे पहले भी विजय दयाराम के. बस्तर की क्षेत्रीय बोली हल्बी में गाना गा चुके हैं। उस समय भी वे सुर्खियों में छाए थे।