छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने करीब 6 लाख रुपए के गांजे के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया
छत्तीसगढ़ की बस्तर पुलिस ने करीब 6 लाख रुपए के गांजे के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं, जो छत्तीसगढ़ के रास्ते बाइक के माध्यम से ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे।हालांकि, बस्तर के दरभा और परपा थाना इलाकों में पुलिस ने नाकेबंदी कर इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है। इनके पास से 60 किलो गांजा बरामद किया गया है।