राजधानी रायपुर में 8 लड़कों ने एक वर्कशॉप में घुसकर जमकर मारपीट की
राजधानी रायपुर में 8 लड़कों ने एक वर्कशॉप में घुसकर जमकर मारपीट की है। लड़कों ने वर्कशाप में काम कर रहे कर्मचारियों को नारियल छीलने के औजार और चाकू से मारा था। इस बात के पीछे की वजह पानी का बोर चालू करने में देरी थी। इस मामले में आमानाका पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है।इस मामले में प्रार्थी खेमचंद चौधरी ने पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अटल आवास के पास एक लॉन्ड्री वर्कशॉप में काम करता है। 14 जुलाई की रात साढ़े 9 बजे के करीब वह अपने दोस्तों रवि उमेश और सुनील के साथ बैठा हुआ था। वर्कशॉप से लगे अटल आवास मोहल्ले के गोलू जगत, ऋषभ, यशवंत, सूरज नेताम और कुछ अन्य लोगों ने उसे वर्कशॉप के बोर को चालू करने के लिए कहा। बोर चालू करने में वर्कशॉप के कर्मचारियों को देरी हो गई।