रायपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में मौजूद इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में एक NIT के छात्र की मौत हो गई
राजधानी रायपुर के सेंट्रल लाइब्रेरी परिसर में मौजूद इंटरनेशनल स्विमिंग पूल में एक NIT के छात्र की मौत हो गई। हादसे के 5 दिन बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। जिसमें मौत का कारण पानी में डूबने से बताया गया है। सरस्वती नगर थाना प्रभारी ने इसकी पुष्टि की है।घटना को लेकर स्विमिंग पूल के संचालक ने कहा कि लड़के को तैरना आता था। आशंका है कि वह खाना खाकर स्विमिंग करने उतरा था। जिससे भोजन सांस नली में फंसा होगा। फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।
युवक NIT रायपुर में सेकंड ईयर का छात्र था
स्विमिंग संचालक पुष्पकांत चंद्राकर ने बताया कि स्विमिंग पूल में युवक 10 जुलाई को शाम 6 बजे के करीब पहुंचा था। युवक कोन्दूरी आयुष (19) साल का था। आयुष NIT रायपुर में सेकंड ईयर का स्टूडेंट था। चंद्राकर के मुताबिक, उसे स्विमिंग आती थी।