छत्तीसगढ़ में पहला आईटी हब जल्द ही नवा रायपुर के सीबीडी एरिया में शुरू होने जा रहा
छत्तीसगढ़ में पहला आईटी हब जल्द ही नवा रायपुर के सीबीडी एरिया में शुरू होने जा रहा है। नवा रायपुर अटल नगर विकास प्राधिकरण ने 3 मल्टीनेशनल कंपनियों को ऑफिस संचालित करने के लिए सीबीडी (CBD RETAIL COMPLEX) में जगह भी किराए पर दे दी है।टेली परफॉर्मेंस, रेडीकल माइंड, स्क्वायर जैसी IT और ITES कंपनी में भर्ती की तैयारी भी शुरू हो गई है। तीनों कंपनियों में 2300 वैकेंसी है। जल्द ही युवाओं का इंटरव्यू लेकर भर्ती की जाएगी।इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कराना होगा रजिस्ट्रेशन
इन मल्टीनेशनल कंपनी से जुड़ने के लिए युवाओं को E-START.CO.IN रजिस्ट्रेशन करना होगा। पंजीयन के लिए बेसिक जानकारी देनी होगी। उसके बाद कंपनियों की ओर से इंटरव्यू लिए जाएंगे। वर्तमान में टेली परफॉर्मेंस रेडीकल माइंड, स्क्वायर जैसी कंपनियां नवा रायपुर में पहुंच चुकी है। ई-स्टार्ट में पंजीयन के बाद युवाओं को कंपनियों से जुड़ने के पूर्व आईटी संबंधी बेसिक कोर्स की जानकारी मिल सकेगी। यह जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी