छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने गौ हत्या कर मांस का आपस में बंटवारा किया,06 आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र में कुछ लोगों ने गौ हत्या कर मांस का आपस में बंटवारा कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने मोहर्रम मनाने के लिए ऐसा किया। इस मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से गौ मांस और हथियार जब्त हुआ है।पुलिस ने आरोपी मोहसिम अंसारी (26 वर्ष), अफरोज अंसारी (23 वर्ष), शाह मोहम्मद उर्फ टेलवा (45 वर्ष), रवि कुमार (26 वर्ष), मंशु पहाड़ी कोरवा (30 वर्ष) और परशु कोरवा (26 वर्ष) को गिरफ्तार किया है।आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 325 बीएनएस और छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 5,6,10 के तहत कार्रवाई की गई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।