जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में गुम (किडनैप हुए) तीन नाबालिग बालिकाओं को जम्मू, कोरबा और जांजगीर से पुलिस ने सकुशल बरामद किया
जांजगीर-चांपा जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र में गुम (किडनैप हुए) तीन नाबालिग बालिकाओं को जम्मू, कोरबा और जांजगीर से पुलिस ने सकुशल बरामद किया है। नाबालिक बालिकाओं को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। यह नवागढ़ थाना क्षेत्र का मामला है।
जानकारी के अनुसार, जिले के पुलिस अधिकारी विवेक शुक्ला ने निर्देशन में जिले में गुम/अपहृत बालक/ बालिकाओं की बरामदगी को लेकर निर्देशन पर "हमर पुलिस हमर संग " के तहत पता तलाश किया जा रहा है। नवागढ़ थाना में धारा 363 एपीसी के तहत नाबालिग बालिका की गुम (अपहृत) का मामला दर्ज था।