दुर्ग जिले के भिलाई में घर पर सोए युवक के बिस्तर पर चढ़कर करैत सांप ने उसे डस लिया

दुर्ग जिले के भिलाई में घर पर सोए युवक के बिस्तर पर चढ़कर करैत सांप ने उसे डस लिया

दुर्ग जिले के भिलाई में घर पर सोए युवक के बिस्तर पर चढ़कर करैत सांप ने उसे डस लिया। जब युवक की तबीयत बिगड़ने लगी तो घर वालों को पता चला। वह तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे। समय पर इलाज ना मिल पाने से जहर युवक के शरीर में फैल गया, जिससे उसकी मौत हो गई। पूरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है।

स्नेक कैचर राजेश महादेव ने बताया कि जामुल पालिका के वार्ड नंबर 8 निवासी तुलाराम सिन्हा (33) साल को 19 जुलाई की रात एक सांप ने काट लिया। तुलाराम खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने गया था। वो कमरे में रखे दीवान पर सोया था। उसकी पत्नी भुवनेश्वरी सिन्हा बेटा रेवेंद्र सिन्हा (13) और देवेंद्र सिन्हा (11) नीचे सोए हुए थे।