शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के नाम पर युवक से 18 लाख 56 हजार 899 रुपए की ठगी करने वाले एमपी के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
कोंडागांव:शेयर मार्केट में लाभ दिलाने के नाम पर युवक से 18 लाख 56 हजार 899 रुपए की ठगी करने वाले एमपी के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोंडागांव निवासी यतिंद्र पटेल (28) ने थाने रिपोर्ट लिखाई कि उसे शेयर मार्केट में लाभ दिलाने की बात कहते हुए शुरुआत में कुछ लाभ दिलाकर झांसे में लेकर फर्जी डिमेट एकाउंट खुलवाकर 1856899.00 रुपए की धोखाधड़ी की गई है।
रिपोर्ट के बाद सायबर सेल की मदद से अपराध से संबंधित समस्त दस्तावेजों का अवलोकन किया। अवलोकन के बाद थाना व सायबर सेल की दो टीम तैयार कर आरोपियों की तलाश के लिए गुना, होशंगाबाद, भोपाल व आसपास की जगहों पर टीम ने तीन दिन तक रैकी की। आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त होने पर आरोपियों से पूछताछ की गई तो आरोपियों ने जुर्म स्वीकार कर लिया गया। इसके बाद होशंगाबाद निवासी सौरभ काबरे, भोेपाल निवासी नितेश वर्मा, मसरोध निवासी कुलदीप शिलावट और उदित शिलावट को गिरफ्तार कर कोंडागांव लाया गया।