छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो रही
छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत आज से हो रही है। 6 जुलाई तक सदन की कार्यवाही चलेगी। इस बीच 5 बैठकें होंगी। 50 से अधिक ध्यानाकर्षण लग चुके हैं। बलौदाबाजार हिंसा, बिजली कटौती और दर में बढ़ोतरी, कानून व्यवस्था सहित 5 मुद्दों पर हंगामे के आसार हैं।विपक्षी पार्टी कांग्रेस के सदस्य पूरी रणनीति के तहत बीते छह महीनों में सरकार की नाकामियों के कई मुद्दों को सदन में उठाएगी