छत्तीसगढ़ में आभूषण कारीगर जीजा-साले ने मिलकर सराफा कारोबारियों से 1 करोड़ 11 लाख की ठगी की
छत्तीसगढ़ में आभूषण कारीगर जीजा-साले ने मिलकर सराफा कारोबारियों से 1 करोड़ 11 लाख की ठगी की है। दुर्ग के 3 सराफा कारोबारियों ने पुलगांव थाने में मनीष सोनी और धीरज सोनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। करीब 6 महीने बाद कोंडागांव पुलिस ने जीजा मनीष सोनी की गिरफ्तारी की और दुर्ग पुलिस को सौंपा।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दुर्ग में सदर बाजार निवासी शाहजहां अली मलिक (53 वर्ष), प्रामित धारा (31 वर्ष) और विजय सोनी सराफा व्यवसायी हैं। इन्हीं कारोबारियों को जीजा-साले ने मिलकर चूना लगाया है।