ग्राम डूमरखोली में युवकों ने एक सप्ताह पूर्व एक युवक के दोनों हाथ एवं प्राइवेट पाट काटकर नृशंस हत्या कर दी

ग्राम डूमरखोली में युवकों ने एक सप्ताह पूर्व एक युवक के दोनों हाथ एवं प्राइवेट पाट काटकर नृशंस हत्या कर दी

बलरामपुर जिले के ग्राम डूमरखोली में युवकों ने एक सप्ताह पूर्व एक युवक के दोनों हाथ एवं प्राइवेट पाट काटकर नृशंस हत्या कर दी। आरोपियों ने मृतक के पिता को धमकाकर शव को दफन करा दिया। इसकी जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने शव को खुदवाकर निकलवाया। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। मामला सामरीथानाक्षेत्र का है।जानकारी के मुताबिक, सामरी थानाक्षेत्र के ग्राम डूमरखोली में 18 जुलाई को कुछ युवकों ने विनोद बिरजिया (35) को गांव के ही मगधु बिरजिया एवं अन्य युवकों ने बुलाया। उन्होंने विनोद बिरजिया को शराब पिलाई एवं गांव के बाहर ले जाकर उसका हाथ एवं प्राइवेट पार्ट काट दिया। अत्यधिक रक्तस्राव के कारण युवक की मौत हो गई।