राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के आदर्श नगर में हुए 9 लाख 50 हजार रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के आदर्श नगर में हुए 9 लाख 50 हजार रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ के आदर्श नगर में हुए 9 लाख 50 हजार रुपए की चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपी आदतन चोर हैं और विभिन्न थानों में कई अपराध दर्ज हैं। वहीं दो अन्य फरार आरोपी पता तलाश की जा रही है। मामला डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, आदर्श नगर निवासी शिवेन्द्र भगत ने 7 जुलाई को डोंगरगढ़ में एक लिखित रिपोर्ट दर्ज कराया था कि वे 3 जुलाई को बाहर गए थे। 5 जुलाई को जब सपरिवार वापस लौटे, जहां घर का ताला टूटा हुआ था और आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात और कैश सहित 9 लाख 50 हजार रुपए को चोरी होने का पता चला।

मामला दर्ज होने पर थाना स्तर पर डोंगरगढ़ पुलिस और सायबर सेल ​​​​​के साथ मिलकर एक टीम गठित की गई। 15 दिन की कड़ी मेहनत कर घटना क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर और आरोपियों द्वारा चोरी के लिए इस्तेमाल किए वाहन के आधार पर आरोपी अजय कुमार जैन (36) और जितेन्द्र कुमार विश्वकर्मा (55) निवासी उमंग नगर टिकरापारा रायपुर को पकड़ा गया।

दुर्ग केंद्रीय जेल में हुई थी दोस्ती, इसके बाद योजना बनाकर की चोरी

केन्द्रीय जेल दुर्ग में बंद होने के दौरान आरोपी अजय जैन , सुरेन्द्र राव, जितेन्द्र विश्वकर्मा की दोस्ती हुई थी। जेल से रिहा होने के बाद तीनों ने मिलकर बड़ी चोरी करने की योजना बनाई। इसके योजना के तहत किराए में सिल्वर रंग की कार और आरोपी राजेश निवासी थाना छुरिया को अपने साथ लेकर डोंगरगढ़ पंहुचे।​​​​​​​

आदर्श नगर के एक सूने मकान में 5 जुलाई की दरम्यानी रात्रि ताला नगर में तोड़कर घर की आलमारी के लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवरात और दीवान पलंग के अंदर रखे रुपए को चोरी कर भाग गए।आरोपी जितेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा अपने हिस्से के चोरी के रकम को अपने बैंक खाता में जमा करने से बैंक में शेष रकम 1 लाख 20 हजार रुपए को फ्रिज कराया गया है।