एक महिला ने zomato और swigyy के बीच की प्रतियोगिता, दिए ईनाम में 500 रूपए
फूड डिलीवरी के क्षेत्र में जोमैटो और स्विगी जाने माने नाम हैं। मार्केट में इनकी बड़ी पकड़ है और दोनों में बराबर की टक्कर भी. इस तीखे कॉर्पोरेट कंप्टीशन के बावजूद सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो से समझ आता है कि जमीनी स्तर पर ये कंप्टीशन उतना भयंकर नहीं है जितना दिखता है । ये वीडियो एक्स पर वायरल हुआ तो सिक्के का एक असामान्य और खूबसूरत पहलू सामने आया. वीडियो की शुरुआत स्विगी और ज़ोमैटो के डिलीवरी एजेंटों से होती है जो एक ही समय में एक ही जगह पर अपनी बाइक के साथ खड़े दिखाई देते हैं। डिलिवरी लेने घर से बाहर आई लड़की कहती है कि हम दोनों कंपनियों को एक सा ऑर्डर देकर बस ये चेक कर रहे थे कि किसकी सर्विस तेज है. वह जोमैटो के डिलीवरी बॉय से कहती है- 'आप स्विगी वाले भाई से कुछ सेकंड पहले आए हैं इसलिए हम आपको 500 रुपये का इनाम देना चाहते हैं'. लेकिन हैरानी तो तब होती है जब जोमैटो का डिलीवरी एजेंट कहता है कि 'आप स्विगी वाले भाई को ये पैसे दे दो, हो सकता है कि मेरा पिकअप लोकेशन पास हो इसलिए मैं जल्दी आ गया और उसका पिकअप लोकेशन दूर हो इसलिए उसे देरी हो गई।इसपर लड़की कहती है- 'लेकिन आप पहले आए हैं मैं आपको इनाम दूंगी.' फिर जोमैटो का डिलीवरी बॉय कहता है- 'देखिए मैं तो बैचेलर हूं, उनका परिवार होगा, उनको दे दीजिए.' वह जैसे ही स्विगी के एजेंट को पैसे देने बढ़ती है तो वह कहता - 'नहीं आप जोमैटो को दीजिए'. आखिरकार लड़की स्विगी के डिलीवरी बॉय को इनाम दे देती है।