छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में SECL के एक कर्मचारी की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में SECL के एक कर्मचारी की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। ओवरटेक करने की चक्कर में ट्रक ने बाइक सवार को चपेट में ले लिया। इसके बाद वहां से भाग निकला। हादसे का CCTV फुटेज भी सामने आया है। हादसा छाल थाना क्षेत्र में हुआ है।जानकारी के मुताबिक, कोरबा के गोढ़ी निवासी मुरित राम बरैठ (35) बोजिया में रहकर SECL में काम करता था। बुधवार देर शाम वह बाइक पर काम से लौट रहा था। इसी दौरान ग्राम पंचायत नवापारा की इंडियन गैस एजेंसी के पास ट्रक ने पीछे से बाइक सवार को चपेट में ले लिया।