रायपुर में कारोबारी की कार पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने पंजाब से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया
रायपुर में कारोबारी की कार पर फायरिंग के मामले में पुलिस ने पंजाब से एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी चमन सिंह के खाते में ही झारखंड से सुपारी के पैसे ट्रांसफर किए गए थे। यही पैसे शूटर्स के खाते में भेजे गए थे। एडवांस रकम मिलने के बाद शूटर्स ने वारदात को अंजाम दिया था। मामले में अब तक 7 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।बताया जा रहा है कि, चमन के खाते में झारखंड से करीब डेढ़ लाख रुपए आए थे। ये फायरिंग के लिए दी गई सुपारी का एडवांस था। इन्हीं पैसों में से कुछ रकम शूटरों को दी गई थी। पैसे वारदात के दिन कुछ घंटे पहले ट्रांसफर किए गए थे। रकम मिलने के बाद शूटर्स कारोबारी के ऑफिस की ओर गए थे।