कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में भारतीय एपी महिला टीम को सिल्वर मेडल जीतने में छत्तीसगढ़ की रीबा बेनी ने अहम भूमिका निभाई

कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में भारतीय एपी महिला टीम को सिल्वर मेडल जीतने में छत्तीसगढ़ की रीबा बेनी ने अहम भूमिका निभाई

कॉमनवेल्थ फेंसिंग चैंपियनशिप में भारतीय एपी महिला टीम को सिल्वर मेडल जीतने में छत्तीसगढ़ की रीबा बेनी ने अहम भूमिका निभाई है। इस दौरान  बातचीत में रीबा बेनी ने कहा कि न्यूजीलैंड तक जाना आसान नहीं था। अब ओलिंपिक में देश के लिए मेडल लाना सपना है।

रीबा बेनी ने कहा कि हर साल सरकार बाहर भेजने की व्यवस्था करती है, लेकिन इस बार खुद से खर्च करना पड़ा। उनके 4-5 लाख रुपए खर्च हुए हैं। मैं मिडिल क्लास फैमिली से हूं। मुझे लगा था कि मेरा सपना अधूरा रह जाएगा, लेकिन घर वालों ने पैसों की व्यवस्था कि और उनके सपोर्ट से मैं वहां खेलने जा पाई।