छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से मोपेड सवार ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से मोपेड सवार ग्रामीण की मौत

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में प्रतापपुर-अंबिकापुर मार्ग पर स्कॉर्पियो वाहन की टक्कर से मोपेड सवार ग्रामीण की मौत हो गई। मोपेड सवार रविवार शाम अपने घर लौट रहा था। घटना प्रतापपुर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, रविवार को ग्राम मदननगर निवासी छंदन टोप्पो (55) अपनी मोपेड में सवार होकर प्रतापपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम चंदौरा गया था। काम निपटाकर वह वापस अपने घर मदननगर लौट रहा था। मदननगर चौक में उसे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने चपेट में ले लिया।

टक्कर से सड़क पर गिरा, मौके पर मौत

अंबिकापुर से प्रतापपुर की ओर जा रहे स्कॉर्पियो ने मोपेड को सीधे टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी की मोपेड सवार अधेड़ हवा में उछलकर सड़क पर गिरा। सड़क से उसका सिर टकराया, जिससे छंदन टोप्पो की मौके पर ही मौत हो गई। उसकी मोपेड भी क्षतिग्रस्त होकर दूर जा गिरी।