सेल की इकाई भिलाई स्टील प्लांट ने अब चेन्नई में बन रहे मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट के लिए भी टीएमटी बार की सप्लाई शुरू कर दी

सेल की इकाई भिलाई स्टील प्लांट ने अब चेन्नई में बन रहे मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट के लिए भी टीएमटी बार की सप्लाई शुरू कर दी

सेल की इकाई भिलाई स्टील प्लांट ने अब चेन्नई में बन रहे मेट्रो रेल के प्रोजेक्ट के लिए भी टीएमटी बार की सप्लाई शुरू कर दी है। इस प्रोजेक्ट को बना रहे एलएंडटी ने बीएसपी को उनके यहां उत्पादित टीएमटी बार की सप्लाई का ऑर्डर दिया है। बीएसपी ने एक ऑर्डर की सप्लाई दे भी दी है। ऑर्डर के साथ ही BSP के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि शामिल हो गई है।बीएसपी पहले ही देश के विकास के लिए बांध, थर्मल, हाइड्रो-इलेक्ट्रिक व परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं सहित पुलों, एक्सप्रेस-वे, फ्लाई-ओवर, सुरंगों और ऊंची इमारतों के लिए अपना यहां भूकंप और संक्षारण प्रतिरोधी गुणों से युक्त टीएमटी बार्स की सप्लाई कर चुका है। अब वो चेन्नई मेट्रो के लिए भी टीएमटी की सप्लाई शुरू कर दिया है।