महादेव सट्‌टा मामले में अब जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी

महादेव सट्‌टा मामले में अब जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी

महादेव सट्‌टा मामले में अब जांच का दायरा बढ़ाने की तैयारी है। राज्य सरकार ने एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) और राज्य आर्थिक अपराध अन्वेषण (ईओडब्ल्यू) को जुआ प्रतिषेध अधिनियम की सभी धाराओं के तहत जांच का अधिकार दे दिया है। अब तक एसीबी-ईओडब्ल्यू के पास इन धाराओं में जांच का अधिकार नहीं था।

ऐसी स्थिति में जांच के अधिकार को कोर्ट में चुनौती दी जा सकती थी। इसलिए सरकार ने कानून में संशोधन कर एजेंसी को जांच का अधिकारी दिया है। चर्चा है कि महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू नया केस दर्ज कर सकती है। पिछली सरकार में महादेव सट्‌टेबाजी एप के जरिए बड़े पैमाने पर पैसों की उगाही और मनी लॉन्ड्रिंग में प्रवर्तन निदेशालय ने जांच शुरू की थी।सत्ता परिवर्तन के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू भी मामले की जांच कर रही है। एएसआई चंद्रभूषण वर्मा, सिपाही भीम यादव, अर्जुन यादव, सहदेव यादव, हवाला कारोबारी समेत एक दर्जन लोगों की इस मामलें गिरफ्तारियां की गई हैं। जो जेल में बंद है।