बिलासपुर की युवती से उत्तरप्रदेश के युवक ने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती फिर युवती से रेप
बिलासपुर की युवती से उत्तरप्रदेश के युवक ने पहले इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती की। फिर उसे घूमने के बहाने मसूरी बुलाया। इस दौरान उसने युवती की तस्वीरें ले ली और उसे वायरल करने की धमकी देकर बिलासपुर के होटल में दुष्कर्म किया। इसके बाद से वह युवती को ब्लैकमेल कर 5 लाख 22 हजार रुपए भी वसूल लिए। इससे परेशान युवती की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला तारबाहर थाना क्षेत्र का है।पुलिस के अनुसार तारबाहर क्षेत्र में रहने वाली 23 वर्षीय युवती प्राइवेट जॉब करती है। उसने पुलिस को बताया कि जुलाई 2023 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उसकी पहचान उत्तरप्रदेश के बरेली के प्रेमनगर क्षेत्र के शास्त्री नगर में रहने वाले अमित तिवारी उर्फ अंकुर(26) से हुई। युवक ने उससे दोस्ती की। इस दौरान उसने युवती को घूमने के लिए मसूरी बुलाया। वहां पता चला कि आरोपी अमित तिवारी मसूरी के एक संस्थान में काम करता था।