धमतरी के गंगरेल डैम के पीछे फुटहामुड़ा इलाके में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया

धमतरी के गंगरेल डैम के पीछे फुटहामुड़ा इलाके में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया

धमतरी। धमतरी के गंगरेल डैम के पीछे फुटहामुड़ा इलाके में एक युवक की सड़ी-गली लाश मिलने से हड़कंप मच गया है। रविवार सुबह ग्रामीणों ने पानी में तैरती हुई लाश देखी, जिसके बाद तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। केरेगांव थाना क्षेत्र के इस मामले ने पुलिस को जांच में जुटा दिया है, जिससे पता लगाया जा सके कि यह हत्या है या आत्महत्या।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान उसके हाथ पर बने टैटू से हुई, जिसमें 'जैक' लिखा था। बाद में, जांच के दौरान, मृतक की पहचान जीतेन्द्र कुमार विश्वकर्मा, अरौद मगरलोड निवासी के रूप में की गई। पुलिस के अनुसार, लाश लगभग एक सप्ताह पुरानी है, जिससे शव की शिनाख्त करने में मुश्किलें आईं।केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह ने बताया कि ग्रामीणों से लाश मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी। उन्होंने कहा, "लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीएम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।"