सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत सेमरडांड स्कूल के सेप्टिक टैंक में महिला का शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया
सरगुजा जिले के लुंड्रा थाना अंतर्गत सेमरडांड स्कूल के सेप्टिक टैंक में महिला का शव मिलने के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। महिला आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता थी। उसपर जादू-टोना करने का शक आरोपियों को था। उसे परियोजना कार्यालय अंबिकापुर जाने के नाम से लेकर आरोपी लेकर आए और हत्या कर दी। आरोपियों में एक नाबालिग है।जानकारी के मुताबिक, लुंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम सेमरडांड के स्कूल के पीछे सेप्टिक टैंक में 26 जुलाई को महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने सड़ी-गली हालत में शव को बरामद किया। फारेंसिक एक्सपर्ट व पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शव को निकाला गया।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला घोंटकर हत्या करना बताया गया। महिला की शिनाख्त सीतापुर थानाक्षेत्र के सीतापुर थानाक्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सामलिया पैकरा (49) के रूप में हुई। वह 22 जुलाई से लापता थी।