जयंती स्टेडियम में आयोजित पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में पुलिस अधिकारी ने महिला भक्तों से अभद्रता और धक्का-मुक्की की
छत्तीसगढ़ के भिलाई के जयंती स्टेडियम में आयोजित पं. प्रदीप मिश्रा की शिवमहापुराण कथा में पुलिस अधिकारी ने महिला भक्तों से अभद्रता और धक्का-मुक्की की है। महिला पुलिस होने के बावजूद पुरुष पुलिस अधिकारी महिला के पीठ और सिर को पकड़कर धक्का देता दिख रहा है। जब महिलाओं और उनके परिजनों ने इसका विरोध किया, तो उसने सुरक्षा ड्यूटी का हवाला देकर उन्हें वहां से भगा दिया।दरअसल, मंगलवार को पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा का अंतिम दिन है। इसके चलते 30 जुलाई को कथा स्थल में काफी अधिक भीड़ पहुंच गई। वीआईपी और वीवीआईपी पास धारकों को गेट नंबर एक नंदी द्वार से प्रवेश दिलाया जा रहा था। भीड़ अधिक होने से पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला के निर्देश पर गेट को बैरिकेड कर बंद कर दिया गया। भक्तों को लाइन से आने के लिए कहा गया।