छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पहली बार हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में पहली बार हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा ने बाबा भोरमदेव मंदिर में जलाभिषेक करने पहुंचे कांवड़ियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। कांग्रेस ने X पर लिखा है कि भाजपा अहम मुद्दों से जनता का ध्यान भटका रही है।मुख्यमंत्री साय और डिप्टी मुख्यमंत्री शर्मा ने भोरमदेव मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान शिव से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर भक्तों का भारी हुजूम मंदिर और उसके आसपास के इलाकों में देखा गया। भगवा वस्त्रों में सजे कांवड़ियों के जत्थे ने पूरे क्षेत्र को भक्ति और श्रद्धा से भर दिया।