छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेत ठेकेदार के बेटे ने अपने ही दोस्त का अपहरण कर लिया
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रेत ठेकेदार के बेटे ने अपने ही दोस्त का अपहरण कर लिया। आरोपी घूमने के बहाने दोस्त की ही कार में निकले थे। इस दौरान रास्ते में उसकी जमकर पिटाई और इंस्टाग्राम पर लाइव भी किया। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, सरकंडा निवासी तनय अग्रवाल 11वीं क्लास का छात्र है। उसकी रेत ठेकेदार अजय सिंह के बेटे अनुराग ठाकुर से दोस्ती है। रविवार शाम को तनय अपनी कार में घूमने के लिए निकला था। तभी रास्ते में अनुराग अपने नाबालिग साथी के साथ मिल गया।
गर्लफ्रेंड के नाम से किया विवाद
दोनों तनय को खाना खिलाने और घूमने के बहाने गाड़ी में बैठ गए। फिर उसे रायपुर रोड की ओर चलने के लिए कहा। रास्ते में तनय और अनुराग के बीच किसी लड़की को लेकर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि इसके बाद अनुराग ने तनय के साथ मारपीट शुरू कर दी।
आरोपियों ने जबरदस्ती तनय को कार के पीछे की सीट पर बैठने को कहा और गाड़ी अनुराग ड्राइव करने लगा। इस दौरान नाबालिग आरोपी मारपीट का इंस्टाग्राम पर वीडियो लाइव करता रहा। आरोपी मारपीट और गालियां देते हुए तनय को हथियार दिखाकर डराने लगा।
ऐसा दबाव बनाया कि केस वापस लेना पड़ा
इधर, तनय के परिजन उससे संपर्क करने की कोशिश करते रहे। जब बात नहीं हुई, तो वे शिकायत लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे। पुलिस ने जांच शुरू की और घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। इसके बाद तनय सहित दोनों आरोपियों को थाने ले आई।
बताया जा रहा है कि मामला सामने आने पर तनय के परिजन FIR दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन दूसरे पक्ष ने पुलिस के साथ मिलकर दबाव बनाया। इसके चलते तनय के परिजनों ने उसी शिकायत में कोई कार्रवाई नहीं चाहने और समझौता करने जैसी बातें लिख दी।