छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 5 अगस्त की देर रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर एक युवक पर हमला कर दिया

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 5 अगस्त की देर रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर एक युवक पर हमला कर दिया

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में 5 अगस्त की देर रात अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर एक युवक पर हमला कर दिया। उसपर कुल्हाड़ी से कई वार किए। चींख पुकार की आवाज सुनकर जब परिजन पहुंचे तो हमलावर भाग निकले। इधर, पुलिस का कहना है कि यह कोई नक्सल घटना नहीं है। जमीन विवाद को लेकर मारने की कोशिश की गई है।दरअसल, मामला जिले के झारा गांव का है। इस गांव का रहने वाला युवक सोमदेर कॉर्राम 5 अगस्त की रात अपने परिवार के साथ घर में ही था। इसी बीच रात में नकाबपोश कुछ अज्ञात लोग इसके घर में घुस गए। इसपर कुल्हाड़ी से एकाएक हमला कर दिए। जब परिवार के लोग और गांव के ग्रामीण एकत्रित हुए तो सभी हमलावर मौके से भाग निकले।