छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में कैरेक्टर पर शक के कारण पति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में कैरेक्टर पर शक के कारण पति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी

छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में कैरेक्टर पर शक के कारण पति ने पीट-पीटकर पत्नी की हत्या कर दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच शुक्रवार रात भी विवाद हुआ था। जिसके बाद शनिवार तड़के सो रही पत्नी के सिर पर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पति ने कहा कि उसका चरित्र ठीक नहीं था, इसलिए उसे मार डाला। मामला सीतापुर थाना क्षेत्र का है।वंदना के दलदलीपारा निवासी राजकुमार मांझी (25) शुक्रवार की रात शराब पीकर घर पहुंचा। दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। झगड़ा शांत होने के बाद लक्ष्मी बच्चों को सुलाकर अपने बिस्तर पर चली गई।राजकुमार माझी ने शनिवार सुबह करीब 4 बजे घर पर सो रही पत्नी लक्ष्मी के सिर और पीठ पर लाठी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल लक्ष्मी मौके पर बेहोश हो गई। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। घटना के दौरान घर में पति-पत्नी के अलावा तीनों बच्चे भी थे, जो दूसरे कमरे में गहरी नींद में सो रहे थे।