स्कूटी से लेकर जा रहे था युवक की सिर कटी लाश, गाड़ी अनियंत्रित होने पर शव सड़क पर गिरा , स्कूटी छोड़ फरार हुआ चालक,

स्कूटी से लेकर जा रहे था युवक की सिर कटी लाश, गाड़ी अनियंत्रित होने पर शव सड़क पर गिरा , स्कूटी छोड़ फरार हुआ चालक,

जगदालपुर। जगदलपुर के कोटपाड़ थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। एनएच 30 पर बुधवार रात को एक सिर कटी लाश स्कूटी से गिरने के बाद लोग सकते में आ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक व्यक्ति स्कूटी पर शव लेकर सुरली नदी की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में स्कूटी अनियंत्रित हो गईऔर शव सड़क पर गिर गया।बुधवार रात लगभग साढ़े नौ बजे यह भयावह दृश्य देखने को मिला। गाड़ी से शव गिरते ही स्थानीय लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। पर घटना के बाद स्कूटी सवार वहां से स्कूटीऔर शव को छोड़कर फरार हो गया |इस घटना की सूचना मिलते ही कोटपाड़ पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी।सूत्रों के मुताबिक, मृतक की पहचान असलम के रूप में हुई है, जो धनपुंजी स्थित एक ढाबे में काम करता था। ढाबे के बंद हो जाने के बाद वह अपने एक साथी के साथ मिलकर एक नाश्ता सेंटर चला रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि असलम को आखिरी बार बुधवार सुबह धनपुंजी चौक पर देखा गया था।सिर कटी लाश को देखकर यह आशंका जताई जा रही है कि असलम की किसी रंजिश के चलते हत्या की गई होगी। आरोप है कि हत्यारे ने सिर और धड़ को ठिकाने लगाने के लिए सुरली नदी में फेंकने की योजना बनाई थी, लेकिन स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से शव सड़क पर गिर गया। इस हादसे के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। फिलहाल शव का सिर अभी तक बरामद नहीं हो सका है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।नगरनार थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने बताया कि यह घटना कोटपाड़ थाना क्षेत्र में हुई है, इसलिए जांच कोटपाड़ पुलिस कर रही है। घटना से संबंधित अभी तक कोई नई जानकारी नहीं मिली है, लेकिन पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है।मृतक के बारे में बताया जा रहा है कि वह नशे का आदी था और हाल के दिनों में तनाव में था। यह भी संभावना है कि उसकी हत्या इसी तनाव के चलते हुई हो। पुलिस इस पहलू की भी जांच कर रही है। पुलिस की जांच से ही पता चल सकेगा कि असलम की मौत के पीछे क्या सच है और दोषियों को कब तक न्याय के कटघरे में खड़ा किया जा सकेगा।