राममय होने लगा है जगदलपुर शहर का वतावरण
अयोध्या में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह
जगदलपुर। अयोध्या में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा से पहले ही जगदलपुर नगर का वातावरण राममय हो गया है। लोगों में अभूतपूर्व उत्साह देखा जा रहा है। नगर के वार्डों में प्रभु श्रीराम के जयकारे, हनुमान चालीसा पाठ, शंखनाद, भजन गूंज रहे हैं। 22 जनवरी को शहर में दिवाली मनाने की तैयारी चल रही है।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड के रामभक्त दो दिनों से बाजे गाजे और जयकारों के बीच अक्षत, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर अयोध्या की तस्वीर के साथ घर घर जाकर पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत् 2080 सोमवार 22 जनवरी को प्रभु श्रीराम की प्रतिमा को मंदिर के गर्भगृह में विराजित करने और उनके प्राण प्रतिष्ठा के संबंध में जानकारी दे रहे हैं।