संतों का जहां वास होता है वह स्थान आनंद और खुशियों से भर जाता है: सौभाग्यमती माताजी
दुर्ग। भारत गौरव रत्न सम्मान नईदिल्ली से सम्मानित जैन आर्यका सौभाग्यमती माताजी ससंग का रविवार को मंगल पद विहार आगमन भिलाई सेक्टर 6 मंदिर से स्थानीय श्री दिगंबर जैन मंदिर विद्युत नगर हाउसिंग बोर्ड आगमन हुआ। जहा स्थानीय समाज मंदिर आगमन पर मंगल आरती, मंगल गान और मांगलिक क्रियो से आपकी सकल जैन समाज हाउसिंग बोर्ड पद्मनापुर दुर्ग ने पद प्रचलन कर मंगल आगमन स्थान मंदिर प्रांगण में आपका प्राप्त किया।
सौभाग्यमती माताजी के संग में दुर्ग नगर माता स्थानीय भाजपा नेता संजय बोहरा की माताजी जन्म की आप श्री के संघ साहित विराजमान है ।