बस्तर के जगदलपुर में घर में घुसकर अज्ञात लोगो ने माँ - बेटे को उतारा मौत घाट..

बस्तर के जगदलपुर में घर में घुसकर अज्ञात लोगो ने माँ - बेटे को उतारा मौत घाट..

बस्तर के जगदलपुर में बीती रात हुई एक दर्दनाक घटना में अज्ञात हमलावरों ने एक मां और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी। यह हादसा अनुपमा चौक इलाके में स्थित गुप्ता परिवार के घर पर हुआ। हमलावरों ने घर में घुसकर परिवार के तीन सदस्यों पर हमला किया, जिसमें मां और एक बेटे की मौत हो गई, जबकि दूसरा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया।मिली जानकारी के अनुसार, गायत्री गुप्ता (50) अपने बेटों नीलेश गुप्ता (32) और नितेश गुप्ता (29) के साथ अनुपमा चौक में रहती थीं। बुधवार रात को अज्ञात हमलावरों ने घर के पीछे के दरवाजे से घुसकर उन पर हमला किया। इस हमले में गायत्री गुप्ता और नीलेश गुप्ता की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि नितेश गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग और कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घायल नितेश को मेकाज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।