कोरोना से हुई थी विदेशी नागरिक की मौत, होटल में मिली थी लाश

कोरोना से हुई थी विदेशी नागरिक की मौत, होटल में मिली थी लाश

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ जगदलपुर के एक निजी होटल में इटली की नागरिक इंजीनियर की मौत के बाद हुई जांच में विदेशी नागरिक का शव कोरोना पॉजिटिव मिला है। दरअसल मृतक को इटली रवाना करने से पहले एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा शव की विभिन्न चरणों में जांच की जाती है। जिनमें कॉविड टेस्ट भी शामिल है। पहली बार में कॉविड टेस्ट पॉजीटिव आने की जानकारी मिली है।

अब यह टेस्ट दोबारा कराए जाने की तैयारी की जा रही है। यदि मृतक कोविड पॉजिटिव पाया गया तो विदेशी नागरिक को विदेश भेजने की प्रक्रिया और भी जटिल हो जाएगी। जिस नागरिक की मौत हुई वह जिस होटल में था और जो होटल कर्मचारी, मेडिकल स्टाफ इसका परीक्षण कर रहा था। साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी क्वॉरेंटाइन करना पड़ सकता है। फिलहाल इस मामले में प्रशासन कुछ भी कहने से बच रहा है। दरअसल इटली का नागरिक फ्रांसिस्को नगरनार स्टील प्लांट में काम कर रहा था और इसी दौरान वह जगदलपुर के अविनाश होटल में रहता था। मौत के कारणों को लेकर अब भी खुलासा नहीं हुआ है।