छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले मे प्रशासन की उदासीनता की वजह एक गर्भवती महिला कि जान चली गई
छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले मे प्रशासन की उदासीनता की वजह एक गर्भवती महिला कि जान चली गई। पुल टूटने के बाद वैकल्पिक रास्ता नहीं होने कि वजह से इलाज के लिए उत्तर प्रदेश के रास्ते महिला को रघुनाथ नगर सरकारी अस्पताल लाया गया था।जिसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद महिला रामकली (20) को बेहतर इलाज के लिए वाड्रफनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया।