मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु 20 अप्रैल को सिविकसेंटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु 20 अप्रैल को सिविकसेंटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन

भिलाई नगर ।भिलाई इस्पात सयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा भिलाई नगर परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले समस्त मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु 20 अप्रैल 2024 (शनिवार) को संध्या 7.00 बजे से महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविकसेंटर में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।इस आयोजन में लोक कला, प्रहसन व मतदान पर ही आधारित नए पुराने, फिल्मी गीतों को प्रस्तुत किया जाएगा।प्रहसन का प्रदर्शन सूत्रधार सांस्कृतिक व सामाजिक संस्था भिलाई, लोकगीतों व लोककला का प्रदर्शन श्रीमती रजनी रजक की संस्था व सांगीतिक कार्यक्रम को शाहिद आरिफ आर्केस्ट्रा द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।इस कार्यक्रम में प्रवेश पूर्णतया निःशुल्क है।आमजन को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से इस सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है।जिला प्रशासन, दुर्ग व भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा नगरवासियों से अधिकाधिक संख्या में मतदाता जागरूकता विषयक आयोजन में सम्मिलित होने की अपील की गई है।