भानुप्रतापपुर के सलीहापारा क्षेत्र में कुएं में एक युवती की लाश मिली
भानुप्रतापपुर के सलीहापारा क्षेत्र में कुएं में एक युवती की लाश मिली है। युवती की पहचान अंतागढ़ के लामकन्हार निवासी दीपिका नाग के रूप में की गई है, जो कुछ महीनों से भानुप्रतापपुर में किराए के मकान में रह रही थी। बता दें कि मृत युवती ने तीन साल पहले 2021 में एक एएसआइ सहित पांच लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिसमें एएसआइ समेत चार लोग जेल भेजे गए थे।भानुप्रतापपुर में होली वाले दिन देर रात सलीहापारा के कुएं में एक युवती की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार कुएं में जोर से पानी की आवाज आने पर आस-पास के ग्रामीणों ने कुएं में झांककर देखा तो एक युवती की लाश दिखी। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती की लाश कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।