औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड कालोनी में मकान क्रमांक 18 में कल रात शार्ट सर्किट से आग लग गई
भिलाई नगर,।औद्योगिक क्षेत्र हाउसिंग बोर्ड कालोनी में खंडा चौक के सामने स्थित ब्लाक 12 के मकान क्रमांक 18 में कल रात शार्ट सर्किट से आग लग गई।रात लगभग 8 बजे हुई इस आगजनी में मकान के रहवासी घर में ताला लगा आस-पास कहीं गए थे।
पड़ोसियों ने आग की लपटें उठती देख उन्हें और दमकल विभाग को सूचना दी।जब तक दमकल विभाग पहुंचा आग ने तिमंजिले पर स्थित कमरे को घेर लिया था।कड़ी मशक्कत के बाद दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।आगजनी से घर के भीतर रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया है।