मीडियाकर्मी से मारपीट के मामले में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए अशोक बिरयानी सेंटर पर ताला लगा दिया

मीडियाकर्मी से मारपीट के मामले में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए अशोक बिरयानी सेंटर पर ताला लगा दिया

रायपुर। पत्रकारों से मारपीट के मामले में प्रशासन ने बड़ा कदम उठाते हुए अशोक बिरयानी सेंटर पर जांच पूरी होने तक ताला लगा दिया है।जानकारी के अनुसार तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित अशोका बिरयानी सेंटर के गटर की सफाई करने उतरे दो कर्मचारियों की मौत हो गई थी. घटना की जानकारी पर पहुंचे पत्रकारों से सेंटर के कर्मचारियों ने बदसलूकी की थी. इस मामले में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि पत्रकारों के साथ भी दुर्व्यवहार की बात पता चली है, ऐसा बिलकुल नहीं करना चाहिए. विषय की जाँच की जा रही है. जब तक जाँच जारी है, तब तक अशोक बिरयानी को बंद किया जाएगा. मृतकों का नाम डेविड साहू पिता यशवंत राम उम्र 19 साल निवासी खामहरिया जिला धमतरी और नीलकुमार पटेल पिता जगदीश पटेल उम्र 30 साल निवासी खुटादरहा जांजगीर - जिला जांजगीर है।