जशपुर जिले के बगीचा में चार लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद रविवार को दंतैल हाथी सरगुजा जिले में प्रवेश कर गया

जशपुर जिले के बगीचा में चार लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद रविवार को दंतैल हाथी सरगुजा जिले  में प्रवेश कर गया

छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा में चार लोगों को मौत के घाट उतारने के बाद रविवार को दंतैल हाथी सरगुजा जिले के में प्रवेश कर गया। हाथी ने लुंड्रा वन परिक्षेत्र में एक महिला को कुचलकर मार डाला। हाथी के सरगुजा वन परिक्षेत्र में घुसने के बाद वन विभाग ने मुनादी भी कराई थी। हाथी शाम करीब 7.30 बजे घर के बाहर निकली महिला को उठाकर पटकने के बाद कुचल दिया।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को जशपुर के बगीचा में हाथी ने एक घर में सो रहे चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। वहां से हाथी शनिवार को सरगुजा वन परिक्षेत्र में आ गया। हाथी के सरगुजा वन परिक्षेत्र में आने के बाद वन विभाग की ओर से लोगों को सतर्क किया जा रहा था। रविवार को हाथी विचरण करते हुए लुंड्रा वन परिक्षेत्र में पहुंच गया।

घर से निकली महिला तो हाथी से सामना

गेरसा के माझापारा में एक परिवार बस्ती से 200 मीटर दूर निवासरत था। वन विभाग की मुनादी के बाद महिला रामबाई (30) का पति शाम को अपने बच्चों को लेकर बस्ती में स्थित पुराने घर में आ गया था। शाम करीब 7.30 बजे रामबाई भी घर को बंद कर पुराने घर में जाने के लिए जैसे ही घर से बाहर निकली, उसका सामना जंगली हाथी से हो गया।