दुर्ग संभाग के बालोद में साइकिल से कॉलेज जा रही एक 19 वर्षीय छात्रा को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, छात्रा की मौके पे मौत

दुर्ग संभाग के  बालोद में साइकिल से कॉलेज जा रही एक 19 वर्षीय छात्रा को  एक पिकअप वाहन ने  टक्कर मार दी, छात्रा की मौके पे मौत

बालोद। दुर्ग संभाग के बालोद जिले में एक हृदयविदारक घटना घटी, जिसमें साइकिल से कॉलेज जा रही एक 19 वर्षीय छात्रा, याचना देशमुख, की दर्दनाक मौत हो गई। अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम परसतराई और बोरगाहन के बीच यह हादसा हुआ, जब एक पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी।याचना, जो अर्जुंदा कॉलेज में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी, प्रतिदिन की तरह अपने गांव से कॉलेज जा रही थी। दुर्भाग्यवश, चारामा थाना क्षेत्र के ग्राम पूरी से कुर्दी फरसी खदान जा रहे पिकअप वाहन ने उसे टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गई।घटना की जानकारी मिलते ही अर्जुंदा पुलिस मौके पर पहुंची। शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने पिकअप चालक, प्रीतराम मंडावी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और वाहन चालकों की सतर्कता की महत्वपूर्ण आवश्यकता को रेखांकित करती है। याचना के असमय निधन से उसके परिवार में गहरा शोक व्याप्त है।