21अगस्त  "भारत बंद" का समर्थन करेगा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति समाज

21अगस्त  "भारत बंद" का समर्थन करेगा अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति समाज


दुर्ग। आज दिनांक 12अगस्त 2024 सोमवार को दुर्ग के समस्त अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति समुदाय के उपस्तिथि मे बुद्ध विहार, शंकर नगर दुर्ग में मीटिंग का आयोजन किया गया था, जिसमे दुर्ग के sc, st के कई सामाजिक, धार्मिक संगठनों के पदाधिकारीगण एवं आम जनता उपस्तिथ थे.एवं सभी पदाधिकारी से एक एक सलाह लेकर मीटिंग मे सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि,  सुप्रीम कोर्ट का फैसला, कोटे मे कोटा तथा अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति के जाति मे विभाजन,  के खिलाफ एवं संविधान बचाने, 21 अगस्त 2024 को शांती पूर्ण "भारत बंद" के आंदोलन का समर्थन करेंगे एवं आंदोलन मे अपनी उपस्थिति देंगे!  साथ ही हर मोहल्ले वार्ड में जाकर सभी एससी एसटी के लोगों को आंदोलन के लिए तैयार करेंगे.इस आंदोलन जानकारी मीटिंग के माध्यम से दिया जायेगा इस बैठक पर अरविंद चौधरी, विजय कुमार बोरकर, सिद्धार्थ बोरकर, शैलेंद्र भिमटे, ज्ञानू बागडे,मोहित वालदे, नंदकिशोर मराठे, अशोक मडामे,दिनेश भौतिक, अजित वैध, अजय शेंडे, काशी मेश्राम, छत्रपती वासनिक, अशोक मेश्राम, जितेंद्र टेभेकर, अनिल कुमार, रामराव ढोक, बुधराम मेश्राम, डी. रामटेके, ओ. पी. गजभिये, दिलीप रामटेके, के. डी. लक्ष्मण नेताम, के राहुल, नारद गोंडाने, कौशिक पंचनाई 
 मौजूद रहे!